Home / Sports / साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने साइकिल निर्माताओं संग की बैठक

साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने साइकिल निर्माताओं संग की बैठक

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सोमवार को देशभर में साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए प्रमुख साइकिल निर्माताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” पहल को और गति देने तथा साइकिलिंग को एक लोकप्रिय और टिकाऊ परिवहन विकल्प के रूप में स्थापित करने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक के दौरान डॉ. मंडाविया ने कहा, “साइकिल चलाने के अपने जुनून के कारण मैं नियमित रूप से साइकिल से संसद जाता था। यह मोटापे और प्रदूषण जैसी कई समस्याओं का समाधान है। हमें साइकिल को फैशनेबल बनाने, इसके स्वास्थ्य लाभों को उजागर करने और इसे प्रभावी ढंग से बाजार में लाने की जरूरत है।”

साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन की योजना

केंद्रीय मंत्री ने सभी आयु समूहों में साइकिलिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए निर्माताओं से विभिन्न प्रोत्साहनों पर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने सुझाव दिया कि साइकिल चालकों के लिए कार्बन क्रेडिट, मुफ्त हेलमेट और विशेष सदस्यता सुविधाएं जैसे लाभ दिए जा सकते हैं, जिससे लोग स्वाभाविक रूप से साइकिल चलाने के लिए प्रेरित होंगे।

डॉ. मंडाविया ने यह भी कहा कि बढ़ती साइकिलिंग संस्कृति से देश में बुनियादी ढांचे का विकास भी होगा। उन्होंने कहा, “हमें सिर्फ साइकिलें बेचने पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि एक साइकिलिंग संस्कृति विकसित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। साइकिल चलाने से कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाई जा सकती है, और इसके लिए कार्बन क्रेडिट जैसे विकल्पों की भी खोज होनी चाहिए।”

निर्माताओं ने सरकार की पहल को दिया समर्थन

बैठक में हीरो साइकिल्स, अल्फावेक्टर 91 साइकिल्स, डेकाथलॉन और कल्ट.फिट जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने सरकार की “संडे ऑन साइकिल” पहल को अपना समर्थन देने और भारत में एक मजबूत साइकिलिंग संस्कृति विकसित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हीरो साइकिल्स के मुख्य विपणन अधिकारी रोहित शर्मा ने कहा, “हमें सिर्फ साइकिल बेचने के बजाय एक साइकिलिंग संस्कृति विकसित करने की जरूरत है। यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनना चाहिए, क्योंकि यह स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है। हमें उत्पाद नहीं, बल्कि संस्कृति बेचनी है।”

अल्फावेक्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट विकास जैन ने बैठक को सकारात्मक बताते हुए कहा, “यह पहली बार है कि सरकार और साइकिल निर्माता एक साथ इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। हम इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए नवाचार लाने की दिशा में काम करेंगे।”

देशभर में तेजी से बढ़ रही है “संडे ऑन साइकिल” पहल

बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. मंडाविया ने 17 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से साइकिल अभियान की शुरुआत की थी। बीते नौ हफ्तों में यह पहल देशभर के 3,500 से अधिक स्थानों पर पहुंच चुकी है, जिसमें 2 लाख से अधिक सवारों ने हिस्सा लिया है।

“फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल” कार्यक्रम का आयोजन युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) और माय भारत के सहयोग से किया जाता है। इसमें भारतीय सेना, भारतीय डाक, CRPF, ITBP जैसे संगठनों के अलावा लवलीना बोरगोहेन, संग्राम सिंह, शैंकी सिंह, नीटू घनघस, स्वीटी बूरा, प्रीति पवार, रूबीना फ्रांसिस जैसी खेल हस्तियां और अमित सियाल, राहुल बोस, गुल पनाग जैसी सेलिब्रिटीज भी शामिल हो चुकी हैं।
सरकार और उद्योग जगत के बीच इस सकारात्मक संवाद के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारत में साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने के लिए कई नई पहल और प्रोत्साहन योजनाएं जल्द ही लागू की जाएंगी।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बतौर कप्तान रोहित भैया के शांत स्वभाव को आगे बढ़ाना चाहते हैं शुभमन गिल

नई दिल्ली। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के नवनियुक्त युवा कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *