Home / Sports / केरला ब्लास्टर्स का लक्ष्य मोहम्मडन एससी के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने पर

केरला ब्लास्टर्स का लक्ष्य मोहम्मडन एससी के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने पर

कोच्चि। केरला ब्लास्टर्स एफसी और मोहम्मडन एससी रविवार शाम यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी, तो ब्लास्टर्स का लक्ष्य मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर लीग डबल दर्ज करना होगा।
केरला ब्लास्टर्स एफसी ने 21 अक्टूबर, 2024 को दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मैच 2-1 से जीता था। लेकिन ब्लास्टर्स अपने पिछले तीन मैचों में लगातार हार से निराश हैं और स्वीडिश हेड कोच मिकेल स्टाहरे से नाता तोड़ लिया। वे 2022-23 सत्र में मिली लगातार चार हार के अनचाहे आंकड़े से बचना चाहेंगे। केरला ब्लास्टर्स एफसी 12 मैचों में तीन जीत, दो ड्रा और सात हार से 11 अंक लेकर तालिका में 10वें स्थान पर है।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग के 11 मैचों में एक जीत, दो ड्रा और आठ हार से पांच अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। ब्लास्टर्स हमलों के लिए नौहा सदौई निर्भर नजर आते हैं, क्योंकि मोरोक्कन विंगर आठ गोल (चार गोल और चार असिस्ट) का योगदान देकर इस सीजन में उन्हें छह अंक दिला चुका है। केरला ब्लास्टर्स की लीग में सबसे कम बचाव दर (48.9%) है और उसने टारगेट पर 46 शॉट खाए हैं, जो डिफेंस में उनकी कमियों को उजागर करता है।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग अपने पिछले दो आईएसएल मैचों में गोल नहीं कर पाई है। उसने इस सीजन में कुल पांच गोल किए हैं। मोहम्मडन को अपनी डिफेंस को मजबूत करने की आवश्यकता है, क्योंकि उसने इस सीजन में 19 गोल खाए हैं।
केरला ब्लास्टर्स एफसी के अंतरिम हेड कोच टी.जी. पुरुषोत्तमन अंक तालिका में मोहम्मडन एससी की स्थिति को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा, “हर टीम के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं, और कोई भी टीम हमें मुश्किल में डाल सकती है। लिहाजा, हमें अपने घर पर अच्छा खेलना होगा।”
ब्लैक पैंथर्स के रूसी हेड कोच एंड्री चेर्निशोव ने अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया और कहा कि वे क्लब के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, “अपने खिलाड़ियों के साथ काम करना अच्छा है क्योंकि वे बहुत पेशेवर हैं। वे फुटबॉल और क्लब से प्यार करते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप अच्छा खेलते हैं, लेकिन मैच नहीं जीत पाते।”
बता दें कि आईएसएल में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया है, जिसे केरला ब्लास्टर्स ने जीता है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

महिला क्रिकेट : न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे बारिश के कारण रद्द

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *