नई दिल्ली। राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के लिए खेली जा रही 29वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल राउंड मुकाबले 10 दिसंबर से शुरू होंगे। ये सभी मैच छत्तीसगढ़ के नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम मैदान में खेले जाएंगे। फाइनल राउंड में दस टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिनमें ग्रुप स्टेज से आठ विजेता टीमों और पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट (मणिपुर और हरियाणा) को पांच-पांच के दो समूहों में बांटा गया है।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें 21 दिसंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 23 दिसंबर को होगा। पिछले सीजन की विजेता मणिपुर ने रिकॉर्ड 22 बार ये खिताब अपने नाम किया है, जबकि पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने दो-दो खिताब जीते हैं। ओडिशा और रेलवे को एक-एक बार चैंपियन का ताज पहनाया गया है।
फाइनल राउंड के लिए समूह:
ग्रुप ए:
मणिपुर (2023-24 चैंपियन)
तमिलनाडु (ग्रुप ए विजेता)
झारखंड (ग्रुप एच विजेता)
महाराष्ट्र (ग्रुप डी विजेता)
ओडिशा (ग्रुप एफ विजेता)
ग्रुप बी:
हरियाणा (2023-24 उपविजेता)
पश्चिम बंगाल (ग्रुप बी विजेता)
पंजाब (ग्रुप ई विजेता)
रेलवे (ग्रुप सी विजेता)
सिक्किम (ग्रुप जी विजेता)
कार्यक्रम (सभी मैच रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड पर)
ग्रुप ए:
10 दिसंबर – झारखंड बनाम तमिलनाडु, ओडिशा बनाम महाराष्ट्र
12 दिसंबर – महाराष्ट्र बनाम मणिपुर, ओडिशा बनाम झारखंड
14 दिसंबर – मणिपुर बनाम ओडिशा, तमिलनाडु बनाम महाराष्ट्र
16 दिसंबर – तमिलनाडु बनाम ओडिशा, झारखंड बनाम मणिपुर
18 दिसंबर – महाराष्ट्र बनाम झारखंड, मणिपुर बनाम तमिलनाडु
ग्रुप बी:
11 दिसंबर – पंजाब बनाम पश्चिम बंगाल, सिक्किम बनाम रेलवे
13 दिसंबर – रेलवे बनाम हरियाणा, सिक्किम बनाम पंजाब
15 दिसंबर – हरियाणा बनाम सिक्किम, पश्चिम बंगाल बनाम रेलवे
17 दिसंबर – पश्चिम बंगाल बनाम सिक्किम, पंजाब बनाम हरियाणा
19 दिसंबर – रेलवे बनाम पंजाब, हरियाणा बनाम पश्चिम बंगाल
सेमीफाइनल:
21 दिसंबर – ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उपविजेता, ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उपविजेता
फाइनल :
23 दिसंबर – सेमीफाइनल 1 विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 विजेता
साभार – हिस