Home / Sports / यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

पर्थ। भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऐत‍िहास‍िक शतक जड़ा। उन्होंने 297 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 161 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और तीन छक्के लगाए। यशस्वी का यह ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक रहा। इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने छक्का लगाकर टेस्ट करियर का अपना चौथा शतक पूरा किया। यशस्वी का यह शतक 205 गेंदों में आया। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी पारी से भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। यशस्वी दूसरी पारी में 161 रन बनाकर आउट हुए।
चारों शतक में बनाए 150 से ज्यादा रन-
गौर करने वाली बात यह है क‍ि यशस्वी ने अभी तक खेले टेस्ट मैचों में जो चार शतक बनाए हैं, वो 150 रनों से ज्यादा रन के रहे। अर्थात 150 से ज्यादा रन की पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। यशस्वी ने पिछले साल अपना पहला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। तब उन्होंने 171 रन बनाए थे। फ‍िर इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2024 में व‍िशाखापत्तनम टेस्ट में शानदार 209 रनों की पारी खेली। उसके बाद फरवरी में ही इंग्लैंड के विरुद्ध राजकोट टेस्ट में नाबाद 214 रन बनाए थे। अब पर्थ टेस्ट में 161 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में शतक-
यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सुनील गावस्कर ने 1977 में और 1968 में एम जयसिन्हा ने यह कारनामा किया था।
यशस्वी ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड-
यशस्वी जायसवाल एक टेस्ट कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यशस्वी ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 35 छक्के लगाए हैं। यशस्वी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया है। मैक्कुलम ने साल 2014 में टेस्ट मैचों में कुल 33 छक्के लगाए थे।
23 साल की उम्र से पहले चार टेस्ट शतक-
यशस्वी 23 साल की उम्र के होने से पहले टेस्ट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। यशस्वी के नाम चार टेस्ट शतक हैं। दिग्गज सुनील गावस्कर और विनोद कांबली ने भी 23 साल से पहले चार टेस्ट शतक लगाए थे। पांच शतक के साथ रवि शास्त्री दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है। उन्होंने 23 साल की उम्र से पहले आठ शतक लगाए थे।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

मलेशिया ओपन सेमीफाइनल: सात्विक-चिराग की जोड़ी को मिली हार

कुआलालंपुर। भारत की विश्व नंबर 9 पुरुष युगल बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *