Home / Sports / यूएसपीएल 3: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल संभालेंगे अटलांटा ब्लैककैप्स की कमान

यूएसपीएल 3: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल संभालेंगे अटलांटा ब्लैककैप्स की कमान

फ्लोरिडा। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में होने वाले आगामी यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (यूएसपीएल) सीजन 3 में अटलांटा ब्लैककैप्स का नेतृत्व करेंगे।यूएसपीएल 3 का आयोजन 22 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जाएगा।
10 टेस्ट और 84 टी20 मैच खेल चुके रहकीम कॉर्नवाल अपनी टीम अटलांटा ब्लैककैप्स को सीजन के फाइनल में देखना चाहते हैं।
टूर्नामेंट को लेकर रहकीम कॉर्नवाल ने कहा कि, “अटलांटा ब्लैककैप्स का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों का संयोजन किया गया है और हमें बेसब्री से टूर्नामेंट का इंतजार है। पिछले सीजन में हम सेमीफाइनल में पहुंचे थे और मुझे उम्मीद है कि इस बार समापन ट्रॉफी पर पकड़ बनाने के साथ ही होगा।”
एंटीगुआ के क्रिकेटर ने आगे कहा, “हर टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है और मुझे लगता है कि हमारी तैयारी अच्छी चल रही है। प्रशंसक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखना चाहते हैं और यूएसपीएल सीज़न 3 में अटलांटा ब्लैककैप्स इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। मैं उम्मीद करता हूं कि हम एक कड़े प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे।”
टूर्नामेंट की शुरुआत कैरोलिना ईगल्स और कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ होगी, उसके बाद मैरीलैंड मावेरिक्स और अटलांटा ब्लैककैप्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। लीग में रोमांच बनाए रखने के लिए प्रतिदिन ट्रिपल-हेडर मुकाबले खेले जाएंगे ताकि प्रशंसकों को रोज एक्शन से भरपूर क्रिकेट देखने को मिले। दोनों ही सेमीफाइनल 29 नवंबर को तो 1 दिसंबर को सीजन 3 का फाइनल खेला जाएगा।
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमें- कैरोलिना ईगल्स, अटलांटा ब्लैककैप्स, कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स, मैरीलैंड मावेरिक्स, न्यू जर्सी टाइटन्स, न्यूयॉर्क काउबॉय।
टीम अटलांटा ब्लैककैप्स
मिलिंद कुमार, अमिला अपोंसो, क्वामे पैटन जूनियर, देव सलियन, स्मिट पटेल, सैयद साद अली, आकर्षित गोमेल, रहकीम कॉर्नवाल, आदिल भट्टी, स्टीफन वाइग, अली शेख, केल्विन सैवेज, जहमार हैमिल्टन, नकाश बशारत, जाहिदुल अलोम।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

पॉल पोग्बा और जुवेंटस ने आपसी सहमति से अलग होने का किया फैसला

ट्यूरि। पॉल पोग्बा और जुवेंटस ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *