वाराणसी। भूटान के थिम्फू में 13 से 20 जुलाई तक आयोजित आठवीं कैडेट, जूनियर, अंडर-21 और सीनियर साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी के कांनीनजुक आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकडेमी के खिलाड़ी शिवेश शर्मा ने रजत पदक जीता। शिवेश ने पुरुष कैडेट- 52 भार वर्ग में भारतीय कराटे टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पक्का किया। प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक नेपाल के श्रेष्ठ ने जीताl
शिवेश के कोच सेंसेई अरविन्द कुमार यादव ने बताया कि भारतीय टीम में शिवेश का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर हुआ था। इस उपलब्धि के लिए अवसर प्रदान करने के लिए कोच ने कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के महासचिव जसपाल सिंह का आभार जताया।
शिवेश की इस उपलब्धि पर क्योशि परमजीत सिंह, क्योशी जसपाल सिंह , सेंसई दिलीप सैनी, सेंसेई अखिलेश रावत सहित अन्य वरिष्ठों ने बधाई दी। शिवेश का वाराणसी आगमन 23 जुलाई को होगा, यहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगाl
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
