लखनऊ। कैंट ताइक्वांडो अकादमी ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ ओलंपिक गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सर्वाधिक 86 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ ओलंपिक संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में संपन्न चैंपियनशिप में लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी की टीम 48 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं यश ताइक्वांडो अकादमी को 46 अंक के साथ तीसरा स्थान मिला।
आज हुई स्पर्धाओं में मयांशु गौतम, शाहरुख खान, शिवम जोशी, अनंत वर्मा, वैभव कुमार बनौधा, हर्ष जोशी, आद्वविक तिवारी, आयुषी, गार्गी कृष्णा, लकी प्रजापति, भूमि, सिमरन पाण्डेय, अक्षत शाह, जैन अली, अक्षिता शाह, वघीशा सिंह आलम, शिवांश वर्मा, दिव्यांशी सिंह, यश भारद्वाज, अथर्व मिश्रा, मेहुल शुक्ला, झलक यादव, गौरी पाण्डेय ने अपने-अपने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते।
लखनऊ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष राजकुमार (सचिव, उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन) ने बताया कि लखनऊ ओलंपिक गेम्स ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को 23 जून को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर आयोजित ओलंपिक डे समारोह के दौरान पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
