लखनऊ। एस.एम.आर. क्रिकेट कप अंडर-16 टूर्नामेंट के लीग मैच में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने ट्रंप स्टारलेट क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में द क्रिएटर्स के अद्वितीय शुक्ला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए आठ चौका और एक छक्का की मदद से 20 बाल पर 42 रन बनाये।
ट्रम्प की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गयी। सलामी बल्लेबाज रुदांश शून्य पर ही पवेलियन लौट गये। वहीं अपनी टीम में सबसे ज्यादा अमन वर्मा ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं तनिष्क ने 15 रन बनाये। ऋषभ ने 12 रन का योगदान दिया।
वहीं द क्रिएटर्स की टीम ने चार विकेट गवांकर 102 रन बना लिये और मैच को छह विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सुंदरम ने 20 रन बनाये। वहीं अद्वितीय ने 42 रन का योगदान दिया। फिरोज ने 19 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
