Home / Sports / वेलवन सेंथिलकुमार ने जीता बैच ओपन स्क्वैश का खिताब

वेलवन सेंथिलकुमार ने जीता बैच ओपन स्क्वैश का खिताब

पेरिस, राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार ने बैच ओपन स्क्वैश चैलेंजर इवेंट का खिताब जीत लिया है, जो उनका आठवां प्रोफेशनल स्क्वैश एसोसिएशन (पीएसए) टूर खिताब है। सेंथिलकुमार ने रविवार देर रात खिताबी मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी मेल्विल साइनिमैनिको को शिकस्त दी।

दुनिया के 58वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिलकुमार ने फ्रांसीसी खिलाड़ी को 35 मिनट में 11-6, 11-9, 11-6 से हराया, यह भारतीय खिलाड़ी का 12वां टूर फाइनल था। इस जीत के साथ, 26 वर्षीय वेलवन को 12,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार मिला।

चेन्नई के रहने वाले शीर्ष वरीयता प्राप्त सेंथिलकुमार ने जीत के बाद एक बयान में कहा, “मेल्विल ने वास्तव में अच्छा खेला और दर्शकों का भी उन्हें काफी समर्थन मिला। मुझे शुरू से अंत तक तेज रहना था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।”
सेंथिलकुमार ने हांगकांग, चीन के 163वीं रैंकिंग वाले एंडिस लिंग को एकतरफा मुकाबले में 3-0 (11-2, 11-1, 11-6) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। यह मुकाबला 22 मिनट तक चला था।

इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उन्होंने चेक गणराज्य के खिलाड़ी जैकब सोलनिकी पर 3-0 (11-5, 11-6 और 11-2) से जीत हासिल की। जबकि प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने फ्रांस के माटेओ कारूगेट को 3-0 (11-4, 11-6 और 11-7) से हराया था।
बता दें कि सेंथिलकुमार ने 2016 में एशियाई जूनियर स्क्वैश का खिताब जीता था, इसके बाद 2017 में उन्होंने ब्रिटिश जूनियर ओपन फाइनल में भी जीत हासिल की। उन्होंने अप्रैल 2018 में विस्कॉन्सिन में मैडिसन ओपन में अपना पहला पीएसए खिताब जीता था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

‘I have been living a dream’ – Jasprit Bumrah

Bumrah said he has been “living a dream” for the past few days as he …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *