नई दिल्ली। 25 सदस्यीय भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 प्रारंभिक संयुक्त योग्यता के राउंड 2 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए शुक्रवार, को सऊदी अरब के लिए रवाना हुई।
भारतीय टीम 21 मार्च, 2024 को आभा में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का घरेलू मैच 26 मार्च 2024 को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत फिलहाल क्वालीफायर के ग्रुप ए में कुवैत के साथ तीन अंकों के साथ बराबरी पर है, जो गोल अंतर के आधार पर आगे है। ब्लू टाइगर्स ने क्वालीफायर के अपने शुरुआती मैच में कुवैत सिटी में कुवैत को (1-0) से हराया, इससे पहले वह भुवनेश्वर में कतर (0-3) से हार गया था। कतर फिलहाल छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है।
भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ।
डिफेंडर: आकाश मिश्रा, मेहताब सिंह, राहुल भेके, निखिल पुजारी, सुभाशीष बोस, अनवर अली, अमेय राणावड़े, जय गुप्ता।
मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, लिस्टन कोलाको, महेश सिंह नाओरेम, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजम, जेकसन सिंह थौनाओजम, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, इमरान खान।
फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, विक्रम प्रताप सिंह।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
