Home / Sports / तकनीकी विवि की अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

तकनीकी विवि की अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू

हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को शुरू हुई। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन सिंथेटिक टै्क इनडोर स्टेडियम अणु में मुकाबले खेले गए। तकनीकी विवि के उप कुलसचिव सुरेंद्र शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान, अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव व कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर के प्रयासों से पहली बार अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है, ताकि तकनीकी विवि परिसर में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी खेलकूद में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखा सके।
प्रतियोगिता के पहले दिन 100, 200, 400 और 1600 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं हुई। इसके अलावा बैडमिंटन, वॉलीबाल, फूटबॉल, लंबीकूद के मुकाबले हुए। पुरूष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीटेक दूसरे सेमेस्टर के प्रबल ने पहला, एमबीए दूसरे सेमेस्टर के अखिल ने दूसरा और बीटेक दूसरे सेमेस्टर के अक्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीटेक की सायशा ने पहला, प्रिया ने दूसरा और एमबीए पर्यटन की पल्लवी तीसरे स्थान पर रही। पुरूष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में एमबीए पर्यटन विभाग के अखिल ने पहला, एमबीए के आकाश ने दूसरा और बीटेक के आर्यन ने तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सायशा प्रथम रही।
पुरूष वर्ग की 400 मीटर दौड़ में एमबीए का रोहित, बीटेक का प्रबल व शंभू क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ में एमबीए के रामनेश ने पहला, साहिल ने दूसरा और शुभम ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन के एकल मुकाबले में बीटेक का तनिश पहले, एमबीए का निखिल दूसरे और बीटेक का गुरप्रीत तीसरे स्थान पर रहा।

महिला वर्ग के एकल मुकाबले में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की मेघा विजेता, बीटेक की प्रिया उपविजेता और बीटेक की सायशा तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन के महिला वर्ग के डबल में मेघा व पल्लवी की टीम विजेता और प्रिया व सायशा की टीम विजेता रही। दूसरे दिन कबड्डी, क्रिकेट सहित अन्य खेलों के मुकाबले मटाहणी स्कूल के मैदान में खेले जाएंगे।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

भारतीय हॉकी को शीर्ष पर ले जाएगा एचआईएल : ललित कुमार उपाध्याय

राउरकेला। हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) टीम यूपी रुद्रास के फॉरवर्ड ललित कुमार उपाध्याय राउरकेला में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *