नई दिल्ली, वांडा डायमंड लीग 2023 ज्यूरिख में सीज़न की अपनी 11वीं प्रतियोगिता की मेजबानी करेगी, जिसमें विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे, वहीं, लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर भी एक्शन में नजर आएंगे।
गत चैंपियन नीरज के लिए यह तीसरा डायमंड लीग इवेंट होगा जहां वह चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज्च और जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर हैं। लीग में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि नीरज ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता था, वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रजत पदक जीतकर अपने देश के लिए इतिहास रचा, जबकि चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च ने कांस्य पदक हासिल किया।
इस बीच, विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीशंकर मिल्टियाडिस टेंटोग्लू (ग्रीस), विलियम विलियम्स (यूएसए) और कैरी मैकलियोड (जमैका) जैसे कट्टर प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ने की कोशिश करेंगे।
भारतीय एथलीट फिलहाल लंबी कूद तालिका में तीसरे स्थान पर है और उन्हें शीर्ष के करीब पहुंचने की उम्मीद है।
साभार – हिस
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
