Home / Sports / भदोही के यशस्वी जायसवाल टीम इण्डिया में डब्लूटीसी के लिए चयनित
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भदोही के यशस्वी जायसवाल टीम इण्डिया में डब्लूटीसी के लिए चयनित

  • ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे

भदोही,भदोही जिले के रहने वाले यशस्वी जायसवाल का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर हुआ है। वह ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे। यशस्वी के चयन से परिवार और गृहनगर सुरियावां में ख़ुशी का माहौल है।
यशस्वी आईपीएल क्रिकेट में दन-दनादन रन बनाने को लेकर वह सुर्खियों में रहा। उसका बल्ला सिर्फ चौका और छक्का उगल रहा था। क्रिकेट को बिंदास अंदाज में खेलने वाला यह नौजवान क्रिकेट की पसंद बनता दिख रहा है। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने बढ़िया प्रदर्शन किया। पिछले दिनों क्रिकेटर रवि शास्त्री और हरभजन सिंह ने यशस्वी और रिंकू सिंह को भारतीय टीम में टी-20 के लिए चयनित करने की जोरदार वकालत की थी।

उत्तर प्रदेश के भदोही के सुरियावां जैसे छोटे नगर से निकल कर यशस्वी अपनी मेहनत के बल पर भविष्य की उम्मीद गढ़ रहे हैं। आने वाले दिनों में वह बीसीसीआई की एक उम्मीद बन सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि से भदोही और गृहनगर सुरियावां में बेहद ख़ुशी है।
उल्लेखनीय है कि डब्लूटीसी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ का टीम में चयन किया गया था, लेकिन जून के पहले सप्ताह में उनकी शादी है। इसकी वजह से उन्होंने टीम में शामिल होने से असमर्थता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड से जातायी थी, जिसके बाद उनके स्थान पर स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में यशस्वी जायसवाल का चयन किया गया है। आईपीएल में यशस्वी की उपलब्धियों को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर थे।
पिता भूपेंद्र जायसवाल उर्फ़ गुड्डन बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा है कि यह हमारे और परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल अपने उत्कृष्ट क्रिकेट खेल से भारतीय टीम का बुलंद सितारा बने यह मेरी शुभकामना है।

सुरियावां नगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय चौरसिया ने यशस्वी की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह भदोही के साथ उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। पूरा सुरियावां नगर और भदोही इस खबर को सुनने के बाद जश्न में डूबा है। हम यशस्वी को बधाई देते हैं। सोमवार को पूरे नगर में विशेष जश्न मनाया जाएगा। यशस्वी की उपलब्धि से पूरा नगर पोस्टर से अटा दिखेगा।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

आईएसएल : ब्लास्टर्स के गढ़ में धावा बोलने को तैयार चेन्नइयन एफसी

कोच्चि। दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच रोमांच चरम पर होगा, जब केरला ब्लास्टर्स एफसी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *