एस्टोरिल, ऑस्ट्रिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिम ने अमेरिकी बेन शेल्टन को 6-2, 6-2 से हराकर एस्टोरिल ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 63 मिनट तक चला। इस सीजन में उन्होंने पहली बार किसी टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है।
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के पहले दौर में हमवतन सेबस्टियन ओफ्नर के खिलाफ जीत हासिल की और इसके बाद शेल्टन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने अक्टूबर में एंटवर्प सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के बाद से अपनी पहली लगातार टूर-स्तरीय जीत दर्ज करते हुए, शेल्टन को शिकस्त दी।
राउंड ऑफ़ आठ में उनका सामना क्वेंटिन हालिस या चौथी वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट से होगा।
मैच जीतने के बाद अपने ऑन-कोर्ट साक्षात्कार में थिम ने कहा, “गेंद जितनी ऊंची उछलती है, मेरे लिए उतना अच्छा है। गर्म मौसम के साथ बहुत अच्छा था। हवा नहीं थी। कोर्ट काफी तेज और सूखे हैं। ये परिस्थितियां मेरे खेल के काफी अनुकूल हैं और मैं क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं अब हर मैच के साथ और बेहतर खेल रहा हूं। सीजन के पहले भाग में नतीजे मेरे पक्ष नहीं थे। यूरोपीय क्ले-कोर्ट सीजन का यह हिस्सा मुझे पसंद है।”
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
