जयपुर,भारतीय बैडमिन्टन फेडरेशन के टेक्निकल ऑफिसर्स कमेटी के चेयरमैन मुरलीधर सहित सात अधिकारियों राजेश कुमार राजपूत, गिरीश नाटू, सुदीप बर्वे, सीआर राजीव, शैलेश कुलकर्णी, अजेन्दर राय ने शुक्रवार को परीक्षा के लिए आए अंपायरों को टिप्स दिए। अम्पायरों को बैडमिन्टन की बेसिक जानकारी दी। नियम और कार्य के बारे में विस्तार से समझाया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि नेशनल रैंकिंग प्रतियोगिता के दौरान अंपायरों की लिखित परीक्षा भी शनिवार को होगी। मेहता ने बताया देशभर से 60 एंपायर परीक्षा देंगे। राजस्थान से विवेक डांगी, नितेश माली, ध्रुव भारद्वाज, विनोद स्वामी, प्रियंका कुमावत और शशि सांवरिया भी शामिल हैं।
राजस्थान बैडमिन्टन संघ के सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि चीफ रेफरी बाला रामकृष्णन शुक्रवार को जयपुर पहुंच गए हैं। खिलाड़ियों का शनिवार को यहां आने का कार्यक्रम हैं।
राजस्थान बैडमिन्टन संघ के हैड कोच अतुल गुप्ता ने बताया कि अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता के लिए योनेक्स के कोर्ट बिछाने का कार्य भी सवाई मानसिंह स्टेडियम पर शुरू हो गया हैं। मैच इनडोर स्टेडियम और नवनिर्मित बैडमिन्टन हाॅल में खेले जाएंगे।
साभार- हिस