Home / Sports / महिला प्रीमियर लीग के टीमों के लिए लगी 4,670 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

महिला प्रीमियर लीग के टीमों के लिए लगी 4,670 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली

नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला प्रीमियर लीग के लिए टीमों की बोली से 4670 करोड़ रुपए की बड़ी रकम हासिल की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को टि्वटर पर कुल कीमत की जानकारी दी।
जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि बोली राशि से प्राप्त कुल राशि, 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के लिए टीमों की लगाई गई बोली से प्राप्त राशि से अधिक है।
शाह ने ट्विट किया, “क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के टीमों के लिए लगी बोली ने 2008 में पुरुषों के आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के रिकॉर्ड को तोड़ दिया! विजेताओं को बधाई, क्योंकि हमने कुल बोली से 4669.99 करोड़ रुपये जुटाए। बीसीसीआई ने लीग का नाम महिला प्रीमियर लीग रखा है। ”
शाह ने आगे कहा,”यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत को चिह्नित करता है और न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरे खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है। महिला प्रीमियर लीग, महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा।”
बीसीसीआई ने एक अलग ट्वीट में उन पांच संगठनों के नामों का खुलासा किया जिन्होंने टीमों के लिए बोली लगाई थी। अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए 1289 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली जीती। मुंबई फ्रेंचाइजी को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड़ रुपये में जीता था। बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 901 करोड़ रुपये में मिली।
जेएसडब्ल्यू-जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ रुपये की बोली के साथ दिल्ली फ्रेंचाइजी जीती, जबकि कैपरी ग्लोबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने लखनऊ फ्रेंचाइजी को 757 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह ध्यान देने योग्य है कि वायकॉम 18 ने पहले ही 2023-2027 चक्र के लिए महिला प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकार मूल्य को 951 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया है, जिसका अर्थ अगले 5 वर्षों के लिए प्रति मैच मूल्य 7.09 करोड़ रुपये है।
साभार- हिस

Share this news

About desk

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में रोहित और विराट अहम भूमिका निभाएंगे : मोहम्मद कैफ

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम के कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *