-
भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के तत्वावधान में होगी 51वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता
झज्जर, भारतीय शैली कुश्ती महासंघ (भारत) के तत्वावधान में 51वीं राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के तहत हिंद केसरी-2022 कुश्ती प्रतियोगिता 5 से 8 जनवरी तक हैदराबाद में होगी। प्रतियोगिता में देशभर के नामी पहलवान दम दिखाएंगे। हिंद-केसरी (महिला-पुरुष) के अलावा विभिन्न भार वर्गों की कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने रविवार को यहां दी।
संघ अध्यक्ष राठी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता स्वर्गीय गुरु रोशनलाल और भारतीय शैली कुश्ती संघ तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय विजय कुमार यादव की याद में किया जाएगा। राठी ने बताया कि पुरुष वर्ग में 9 भार वर्ग की कुश्तियां होंगी, जिसमें 55, 60, 65, 70, 75, 80, 85 व 90 किलोग्राम और पुरुष हिंद-केसरी टाइटल के लिए मुकाबले होंगे। वहीं, महिला वर्ग में भी 48, 52, 56, 62 व 68 किलोग्राम भार वर्ग और महिला हिंद-केसरी टाइटल के लिए मुकाबले होंगे। इसके अलावा पुरुष हिंद केसरी टाइटल (भार) के लिए 85 से 140 किलोग्राम भार वर्ग का मुकाबला होगा। इसी प्रकार महिला हिंद केसरी भार वर्ग में भी 65 से 90 किलोग्राम का मुकाबला होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ इंडियन स्टाइल रेसलिंग के तहत व यूडब्ल्यूडब्ल्यू की गाइडलाइंस के अनुसार होगी। हिंद केसरी मुकाबले के विजेता पहलवान को 3 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को 2 लाख, तीसरे स्थान पर आने वाले पहलवान को एक लाख व चौथे स्थान पर आने वाले पहलवान को 75 हजार रुपये की राशि इनाम स्वरूप दी जाएगी। वहीं, महिलाओं के हिंद केसरी मुकाबले में पहला इनाम एक लाख, दूसरा 51 हजार रुपये, तीसरा 35 हजार रुपये व चौथा इनाम 25 हजार रुपये होगा।
राठी ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुषों के सभी भार वर्ग में पहला इनाम 31 हजार रुपये, दूसरा इनाम 25 हजार रुपये व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार रुपये इनाम मिलेगा। वहीं महिलाओं के सभी भार वर्ग में पहला इनाम 25 हजार रुपये, दूसरा 15 हजार रुपये व तीसरा इनाम 10 हजार रुपये होगा। वहीं पुरुष टीम चैंपियनशिप में पहला इनाम 10 हजार रुपये, दूसरा 7 हजार रुपये व तीसरा 5 हजार रुपये दिया जाएगा। महिलाओं की टीम चैंपियनशिप में पहला 7 हजार रुपये, दूसरा 5 हजार रुपये व तीसरा 3 हजार रुपये दिया जाएगा।
साभार-हिस