बिलासपुर, अगले साल 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक मध्यप्रदेश में होने वाली खेलो इंडिया गेम्स के लिए ट्रायल का आयोजन बिलासपुर के लुहणू मैदान में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत लड़कियों की कबड्डी टीम का ट्रायल 19 दिसंबर प्रातः 10 बजे व लड़कों की बॉलीबॉल टीम के लिए 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट ने बताया कि ट्रायल के लिए 1 जनवरी 2004 के बाद जन्मे खिलाड़ी पात्र होंगे। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र, दसवीं कक्षा पास का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा जो की नगर निगम या पंचायत की तरफ से जारी किया गया हो। इसके अलावा शैक्षणिक और खेल उपलब्धियों के प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाकर लुहणू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिलासपुर में संपर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01786-222625 व 7018801164 पर संपर्क किया जा सकता है।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
