भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने महान धावक पीटी उषा को बधाई दी है। पीटी उषा के भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने लिखा है कि पीटी उषा के भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई। कामना है कि भारतीय एथलीट उनके नेतृत्व में ओलंपिक में बड़े मील के पत्थर हासिल करे और देश के लिए गौरव लाए। उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं।
