-
फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह: सुरक्षा के घेरे में रहेगा कलिंग स्टेडियम
भुवनेश्वर,राजधानी में फुटबाल फीबर। मंगलवार से झूमेंगे दर्शक, प्रकंपित होगा कलिंग स्टेडियम क्योंकि मंगलवार से ही ओडिशा में पहली बार अंडर-17 महिला फीफा विश्व कप शुरू हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। उद्घाटन मैच के साथ कलिंग स्टेडियम में कुल 6 मैच खेले जाएंगे। ओडिशा में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप जैसा मेगा इवेंट आयोजित होने जा रहा है।
इसके लिए फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उद्घाटन मैच सहित छह मैच कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। मैच से पहले मोरक्को के कोच और खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग ग्राउंड और कलिंग स्टेडियम की तारीफ की है। खिलाड़ियों ने कलिंग स्टेडियम के साथ भुवनेश्वर शहर के खेल ढांचे की भी प्रशंसा की है।
भारतीय टीम ने राज्य सरकार के खेल के बुनियादी ढांचे और विश्व कप की प्रशंसा की। भारत टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम उत्साहित है क्योंकि भारत पहली बार महिला फुटबॉल विश्व कप में भाग ले रहा है। 11, 14 और 17 अक्टूबर को कलिंग स्टेडियम में 3 मैच खेले जाएंगे।
उद्घाटन मैच भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, फीफा विश्व कप के लिए कलिंग स्टेडियम के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर सौमेंद्र प्रियदर्शी और डीसीपी प्रतीक सिंह ने कलिंग स्टेडियम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीसीपी प्रतीक सिंह की सीधी निगरानी में 6 अतिरिक्त डीसीपी, 14 एसीपी, 30 इंस्पेक्टर, 100 अधिकारी, 240 कांस्टेबल और 15 प्लाटून फोर्स की नियुक्ति की जाएगी। स्टेडियम के अंदर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी। पार्किंग और यातायात को प्राथमिकता दी गई है। कमिश्नरेट पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से खेल का संचालन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।