नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में 27.1 ओवर में केवल 99 रनों पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए।
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में ही वाशिंगटन सुंदर ने क्विंटन डी कॉक (06) को पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई। आठवें ओवर में 25 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने जानेमन मलान (15) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। सिराज ने इसके बाद एडेन मार्करम (03) को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 27.1 ओवर में 99 रनों पर सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल हेनरिक क्लासेन ही कुछ संघर्ष कर सके और 34 रन बनाए। उनके अलावा मलान ने 15 और मार्को जेनसेन ने 14 रन बनाए।
भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 4, वाशिगंटन सुंदर. शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए।
साभार-हिस