-
दोनों टीमों के बीच भिड़ंत आज
-
टीम इंडिया के लिए लकी है बारबाटी स्टेडियम
-
19 एक दिवसीय मैचों में 13 और दो टेस्ट मैंच में में रही है विजयी
कटक. कटक बारबाटी स्टेडियम में 12 जून को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से हिसाब बराबर करने उतरेगी. इससे पहले साल 2015 में इस मैदान में टी-20 के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी. हालांकि कटक स्थित बारबाटी स्टेडियम भारतीय टीम के लिए काफी लकी रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान में 19 एकदिवसीय मैचों में 13 में फतह हासिल की है, जबकि दो टेस्ट मैचों में से दोनों पर ही जीत हासिल की है. बारबाटी स्टेडियम की स्थापना 1958 में ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) ने की थी. बारबाटी स्टेडियम ने जनवरी 1982 में पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी की और 1987 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया. इसके बाद साल 2015 में इसका पहला टी-20 मैच हुआ था.
आंकड़ों के अनुसार, भारत ने अब तक इस मैदान पर 19 वनडे, दो टेस्ट और दो टी-20 खेल चुका है. भारतीय टीम ने इसमें से 13 एकदिवसीय, दो टेस्ट और एक टी-20 में विजयी हुई है.
हालांकि 12 जून को स्टेडियम में खेला जाने वाला अगला टी-20 टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि उसे 2015 में इस मैदान पर खेले गये टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
टेस्ट मैच के आंकड़े
आंकड़े बताते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच साल 1987 में 04-07 जनवरी में यहां मैच खेला गया था. इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी. इसी तरह से साल 1995 में 08-12 नवम्बर में यहां भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस टेस्ट मैच में भी भारत को जीत हासिल हुई थी.