नई दिल्ली, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, दिल्ली से साइकिल रैलियों के एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसके दौरान केंद्रीय मंत्री 750 युवा साइकिल चालकों के साथ 7.5 किमी की दूरी तय करेंगे।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर 3 जून को पूरे देश में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस पहल के माध्यम से 9.68 लाख से अधिक कि.मी. की दूरी एक ही दिन में प्रस्तावित साइकिल रैलियों के माध्यम से 1.29 लाख युवा साइकिल चालकों द्वारा तय की जाएगी। इसके अलावा साइकिल रैलियां 35 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानी में और देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को शारीरिक फिटनेस गतिविधियों के लिए अपने दैनिक जीवन में साइकिल चलाने और अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। युवा मामले और खेल मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव-भारत@75 के उत्सव के हिस्से के रूप में विश्व साइकिल दिवस के एक भाग के रूप में पूरे देश में विश्व साइकिल दिवस का आयोजन कर रहा है।
इसके दो अग्रणी युवा संगठनों नामतः नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से दिल्ली में विश्व साइकिल दिवस की शुरुआत जैसी गतिविधियों के चार सेट एक साथ चला रहे हैं। इनमें 35 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में, देश भर में 75 प्रतिष्ठित स्थान और देश के सभी ब्लॉकों में साइकिल रैलियां का आयोजन शामिल है।
साभार-हिस
Home / Sports / विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैलियों के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे अनुराग ठाकुर
Check Also
आईसीसी महिला टी20 और वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष स्थान के करीब पहुंचीं
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच इस समय …