Home / Sports / सीहोर : 62 वर्षीय मोहन पाराशर ने वेट लिफ्टि प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

सीहोर : 62 वर्षीय मोहन पाराशर ने वेट लिफ्टि प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

  •  गोल्ड हासिल करने के बाद मोहन पाराशर का वर्ल्ड चैम्पियनशिव के लिए हुआ चयन

सीहोर, 60 साल की उम्र में जहां अधिकतर लोग चारपाई पकड़ लेते हैं, वहीं कोच मोहन पाराशर नाम के इस शख्स ने 62 साल की उम्र में केरल के त्रिवेंद्रम में जारी मास्टर नेशनल वेट लिफ्टि प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 142 किलोग्राम उठाकर तहलका मचा दिया। जब भी कोच पाराशर स्पर्धा में उतरते हैं तो लोग उनकी फिटनेस और डोले-शोले देखकर हैरान रह जाते हैं। लोग यकीन नहीं कर पाते कि वे 60 साल से ज्यादा उम्र को पार कर गए हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केरल के त्रिवेंद्रम में गत 18 में से 22 मई तक जारी मास्टर नेशनल वेट लिफ्टि प्रतियोगिता में कोच पाराशर ने सीहोर का नाम एक बार रोशन किया है। उन्होंने स्पर्धा में 96 किलोग्राम वर्ग में 60 प्लस की आयु वर्ग में 62 किग्रा स्नेच और 80 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क कुल वजन 142 किलोग्राम उठाकर प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के झोली में स्वर्ण पदक दिलाया है साथ ही आगामी 10 दिसंबर को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। आगामी 25 मई को सीहोर लौटने पर प्रदेश के लिए गोल्ड हासिल करने वाले पाराशर का सम्मान किया जाएगा।

आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी हासिल किया था गोल्ड
जिला मुख्यालय के समीपस्थ बिलकिसगंज के निवासी मोहन पाराशर किसी पहचान के मोहताज नहीं है, उनकी कोचिंग में एक दर्जन से अधिक वेटलिफ्टिरों ने राज्य स्तरीय और नेशनल स्तर पर परचम लहराया है। पाराशर स्वयं भी अभ्यास करते हुए आ रहे है। वेट लिफ्टिर कोच मोहन पाराशर ने, जिन्होंने 62 साल की उम्र में सितंबर 2021 आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के पहले ही दिन गोल्ड मेडल हासिल किया था।
गोल्ड मेडलिस्ट पाराशर का कहना हैं कि वह मात्र 13 साल की उम्र से ही वेट लिफ्टिंग कर रहे है, उनका कहना है कि वेट लिफ्टिंग मेरे लिए जुनून है। जिसके कारण गत वर्ष उन्होंने 62 साल की उम्र में देश के लिए गोल्ड हासिल किया है। उन्होंने बताया कि आस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ मास्टर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए उन्होंने ग्राम बिलकिसगंज स्थित अपने जिम में ही हर रोज आठ से 10 घंटे दो शिफ्ट में अभ्यास किया था और सामान्य दिन की तरह उन्होंने देश के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया वह वर्ष 1975 से 1979 तक पांच बार स्टेट चैम्पियन रहे है और उनकी कोचिंग में सेंटर में आधा दर्जन से अधिक वेट लिफ्टिरों ने नेशनल और खेलों इंडिया आदि में मैडल हासिल किए है। मुताबिक 60 साल पार लोगों में स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता आ जाती है। इसलिए उनमें जागृति लाने के उद्देश्य से ही हम खेलों से जुड़े हुए हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनआरएआई को मिले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी के अधिकार

नई दिल्ली। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को एक और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *