लखनऊ, अब जापान के जूडो कोच सोमा नगाऊ प्रदेश के जूडो खिलाड़ियों को आधुनिक गुरों की शिक्षा देंगे। वे दो वर्ष तक प्रदेश के दृष्टिबाधित, मूकबधिर एवं नार्मल जूडो खिलाड़ियों को जूडो के आधुनिक गुर सिखाकर प्रदेश में जूडो को बढ़ावा देंगे। मंगलवार को वे लखनऊ पहुंच गये। उनके स्वागत के लिए इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष व आइएएस अवनीश कुमार अवस्थी, वाइस प्रेसिडेंट मुनव्वर अंजार व महासचिव आयषा मुनव्वर सहित सभी पदाधिकारियों ने किया।
दिव्यांजन विभाग भारत सरकार के सहयोग से जापान इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी के माध्यम से सोमा नगाऊ को जापान के कोबे शहर से बुलाया गया है। मुनव्वर अंजार ने बताया कि सोमा के आने से प्रदेश के जूडो खिलाड़ियों को आधुनिक विधाओं को सीखने में बहुत मदद मिलेगी। उनके आने से प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने को निखार सकेंगे। इससे जूडो खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।
साभार-हिस