भिवानी, अपने मुक्के के दम पर दुनिया में भारत का नाम ऊंचा और देश को ओलंपिक में मेडल दिलाने वाले बॉक्सर बिजेंद्र आगामी लोकसभा चुनाव में उतरने की तैयारी में जुट गए हैं। रविवार को भिवानी पहुंचे बिजेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2024 के आम चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में होंगे।
वह अपने पैतृक गांव कालूवास जाते समय कुछ समय यहां रुके। बिजेंद्र की नानी बीमार हैं। वह गांव में रहती हैं। बिजेंद्र ने बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार की आलोचना की। पांच राज्यों के चुनाव पर भी चर्चा की। बिजेन्द्र ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। हर नौकरी का पेपर लीक हुआ है। शिक्षकों के 31 फीसदी पद खाली हैं। हरियाणा सरकार कोरोना की आड़ में अपनी नाकामी छिपाती है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों के लिए सड़क पर आना पड़ेगा। 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजों से साफ होगा कि कौन कितने पानी में हैं। 10 मार्च के बाद देश में बहुत कुछ बदलेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा तो भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की है पर कांग्रेस हाईकमान का फैसला मान्य होगा।
साभार-हिस