लखनऊ,डॉ.यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग के सी और डी ग्रुप में इंडियन क्रिकेट क्लब और केवीएस क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें अमृत दीक्षित ने धुआंधार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और केवीएस की टीम ने आठ विकेट से मैच को जीत लिया।
इंडियन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाये। इसमें सर्वाधिक गिरिजेश यादव ने 21 रन का योगदान दिया, जबकि चार बल्लेबाज शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गये। वहीं केवीएस के गेंदबाज अमृत दीक्षित ने पांच ओवर गेंद डालकर मात्र 12 रन देते हुए पांच विकेट झटके।
केवीएस की टीम ने सात ओवर में ही दो विकेट खोकर 63 रन बना लिये और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। इसमें सर्वाधिक 21 रन अभिषेक प्रकाश ने बनाये। मैन ऑफ द मैच का खिताब अमृत दीक्षित को दिया गया।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
