भुवनेश्वर. ओडिशा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव विक्रम केशरी महापात्र का निधन हो गया है. यह जानकारी देते हुए ओडिशा फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव आशीर्वाद बेहरा ने शोक जताया है. उन्होंने बताया कि एसोशियन के जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्य ओडिशा फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य विक्रम केशरी महापात्र के दुखद और असामयिक निधन पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करते हैं. महापात्र ने कल आधी रात लगभग 3:30 बजे कटक में अंतिम सांस ली. वह लगभग 82 वर्ष के थे. वह ओडिशा फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व संयुक्त सचिव थे. इसके साथ ही ओडिशा ओलंपिक एसोसिएशन और कटक जिला एथलेटिक एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य थे. वह ओडिशा पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे. उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेहरा ने कहा कि राज्य में फुटबॉल के प्रचार और विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके शोकग्रस्त परिवार को इस संकट की घड़ी में अपार शक्ति प्रदान करें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
