बार्सिलोना, दुनिया के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी रूस के एंड्री रुबलेव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को खुद उन्होंने इसकी जानकारी दी। रुबलेव ने इस महीने अबू धाबी में एक प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद वह संक्रमित होने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।
इससे पहले, राफेल नडाल और उनके कोच कार्लोस मोया के साथ डेनिस शापोवालोव, ओलंपिक टेनिस चैंपियन बेलिंडा बेनसिक और ट्यूनीशियाई ओन्स जबूर यूएई में प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद कोविड संक्रमित हो गए थे।
रुबलेव ने ट्विटर पर लिखा, “मैं इस समय बार्सिलोना में हूं और दुर्भाग्य से कोरोना संक्रमित हो गया हूं। मैं आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की देखरेख में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, मैंने दोनों टीके लगवा लिए हैं और एटीपी कप और ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारी कर रहा था। अब मुझे ठीक होना है और मैं मेलबर्न तभी जाऊंगा जब यह सभी के लिए सुरक्षित होगा।”
24 वर्षीय रुबलेव को 1 जनवरी से एटीपी कप में रूस के लिए खेलना था। सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू होगा।
साभार-हिस