राजकोट, घरेलु प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब वेंकटेश अय्यर ने तूफानी पारी खेली है। वेंकटेश ने रविवार को यहां चंडीगड़ के खिलाफ मैच में 113 गेंदों में तेज तर्रार 151 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में वेंकटेश ने आठ चौके और 10 छक्के लगाए।
वेंकटेश अय्यर ने शतक जमाने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत की स्टाइल में जश्न मनाया। जश्न का वीडियो बीसीसीआई डोमेस्टिक ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो में शतक जमाने के बाद अय्यर ड्रेसिंग रूम की ओर देखते हुए रजनीकांत की स्टाइल में सन ग्लासेस पहनने की नकल करते हैं। वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।
वेंकटेश अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फार्म में हैं। आज के मैच को मिलाकर वेंकटेश अब तक 348 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
