Home / Sports / राष्ट्रीय साइकलिंग चौपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम तैयार

राष्ट्रीय साइकलिंग चौपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम तैयार

  • प्रतियोगिता हरियाणा में 25 से 28 नवंबर तक

भिलाईनगर, 26 वीं राष्ट्रीय रोड साइकलिंग चौपियनशिप 2021-22 लिए छत्तीसगढ़ की टीम तैयार हो गई है। यह प्रतियोगिता हरियाणा में 25 से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।

साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय रोड़ प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम 24 नवंबर को जम्मू तवी एक्सप्रेस से दुर्ग से रवाना होगी। इस स्पर्धा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीमों की घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम उपाध्यक्ष नीता लोधी ने की। उन्होंने राज्य आए विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों से चर्चा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को रोड साइकलिंग एवं माउंटेन बाइक के अलावा ट्रैक इवेंट राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ख्वाजा अहमद प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेल सिंह भिलाई शहर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, तोशेद्र वर्मा सचिव दुर्ग जिला साइकिलिंग संघ, आमिर खान जिला महासचिव कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।टीम के प्रशिक्षक आनंद वी, भंवर सिंह गहलोत, संदीप सोनवाने तथा मैनेजर कुमारी गीतांजलि ठाकुर हैं।

इस प्रकार है छत्तीसगढ़ की टीमें
यूथ बालक वर्ग में पृथ्वीराज सिंह सूरजपुर, करण शाह दुर्ग, आहिल एवं चिराग जैन रायपुर,यूथ बालिका वर्ग में कुमारी सुषमा कौशिक एवं पूनम चौधरी भिलाई,सब जूनियर बालक वर्ग में हेमंत सेन रायपुर व माधव कोरी भिलाई,सब जूनियर बालिका वर्ग में कुमारी खुशबू निषाद भिलाई,जूनियर बालक दल में दिव्यांशु सिंह एवं लीलेश कुमार साहू रायपुर, प्रतीक कुमार सिंह भिलाई, एलेक्स मसीह बिलासपुर तथा दुर्गेश थानापति रायगढ।जूनियर बालिका वर्ग में लक्ष्मी निर्मलकर भिलाई,सीनियर पुरुष दल अंडर 23 में मनदीप कुमार, उमाशंकर जशपुर, साजन कुर्रे रायपुर, रोहन टांडी दुर्ग शामिल किये गए हैं।
पुरुष वर्ग इलिट में नंदकिशोर राजनांदगांव, दीपक भारती रायपुर, यशवंत साहू भिलाई महिला इलिट में एलिजाबेथ जसपुर, कुमारी तरारे शामिल हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनआरएआई को मिले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप 2025 की मेज़बानी के अधिकार

नई दिल्ली। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) को एक और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *