Home / Sports / प्रदेशीय जूनियर वॉलीबाल ट्रायल 25 को कानपुर में

प्रदेशीय जूनियर वॉलीबाल ट्रायल 25 को कानपुर में

प्रयागराज, प्रदेशीय बालक-बालिका जूनियर (अंडर-18) वॉलीबाल टीम हेतु खिलाड़ियों का चयन खेल प्रदर्शन व ट्रायल के आधार पर 25 नवम्बर को कानपुर में होगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी शुक्ला ने एसोसिएशन से संबद्ध समस्त क्लब व इकाइयों से अपील की है कि जनपद के ऐसे (बालक-बालिका) वॉलीबाल खिलाड़ी जिनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 2003 अथवा उसके बाद की है और जूनियर वॉलीबाल टीम के चयन-ट्रायल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं। वे अपनी जन्मतिथि व निवास से सम्बंधित मूल प्रमाणपत्र के साथ सिविल लाईन स्थित प्रधान डाकघर में अथवा जिला वॉलीबाल चैम्पियनशिप के आयोजन स्थल कृषि विश्वविद्यालय ग्राउंड नैनी में एसोसिएशन के संगठन मंत्री प्रमोद कुमार राय से सम्पर्क कर सकते हैं।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

एएफसी महिला एशियन कप 2026 क्वालिफायर: भारतीय टीम ने इराक को 5-0 से हराया

भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर बरकरार चियांग माई (थाईलैंड)। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *