साओ पाउलो, ब्राजील कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश बन गया है। ब्राजील ने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में कोलंबिया को 1-0 से हराकर विश्व कप में अपनी जगह बनाई। ब्राजील की ओर से एकमात्र गोल मैच के 72वें मिनट में लुकास पाक्वेटा ने किया। इस जीत के साथ ही ब्राजील के 12 मैचों में से 11 जीत के साथ 34 अंक हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना है, जिसके 25 अंक हैं, चौथे स्थान पर काबिज चिली के 16 अंक हैं। दक्षिण अमेरिका की शीर्ष चार टीमों को विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलता है।
तीसरे स्थान पर, काबिज इक्वाडोर ने वेनेज़ुएला को पिएरो हिनकेपी के एक गोल से 1-0 से हराया। इस जीत के साथ इक्वाडोर के 13 मैचों में 20 अंक हैं। वहीं, इस हार के साथ वेनेजुएला अंतिम स्थान पर बना हुआ है।
साभार-हिस