नई दिल्ली, सोलह वर्षीय भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने जूलियस बेयर चैलेंजर्स शतरंज टूर फाइनल जीत लिया है। रमेशबाबू ने फाइनल में संयुक्त राज्य अमेरिका के क्रिस्टोफर यू को हराया।
रमेशबाबू ने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी यू को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने अगले साल के मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ट्वीट किया, “भारतीय ग्रैंडमास्टर और इतिहास में सबसे कम उम्र के रमेशबाबू ने क्रिस्टोफर यू को 3-0 से हराकर जूलियस बेयर चैलेंजर्स शतरंज टूर फाइनल जीता।”
शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद ने भी अपने ट्विटर पर रमेशबाबू को उनकी जीत पर बधाई दी। आनंद ने ट्वीट किया, “बधाई हो! बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन था। वास्तव में आपके खेल पर गर्व है।”
जूलियस बेयर चैलेंजर्स चेस टूर टूर्नामेंट का एक सेट है जो मेल्टवाटर चैंपियंस शतरंज टूर के साथ चल रहा है और इसमें दुनिया के कुछ सबसे रोमांचक युवा शतरंज खिलाड़ी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से और टीमों में भी प्रतिस्पर्धा करते हैं
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
