नई दिल्ली, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पूर्व भारतीय मिडफील्डर और कोच कृष्णाजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।राव का रविवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। उन्होंने 1966 में बैंकॉक में एशियाई खेलों में सीनियर टीम में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था।उन्होंने 1967 में रंगून (अब यांगून) में एशियाई कप क्वालीफायर और 1968 में कुआलालंपुर में मडेर्का कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें उन्होंने कुल चार मैच खेले। उन्होंने 2000 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान भारतीय टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम किया। इस दौरे के साथ-साथ वह 2001 में मडेर्का कप, प्री-वर्ल्ड कप और सहारा मिलेनियम कप में टीम के तकनीकी निदेशक थे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने महासंघ की ओर से कृष्णाजी राव के निधन पर शोक जताते हुए कहा, “यह सुनकर वाकई बहुत दुख हुआ कि राव अब हमारे बीच नहीं रहे। भारतीय फुटबॉल में उनका अमूल्य योगदान हमेशा हमारे साथ रहेगा। मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं।”वहीं, एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “राव एक असाधारण मिडफील्डर थे, जिन्होंने घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी सफलता हासिल की और एक कोच के रूप में भारतीय फुटबॉल की भी सेवा की। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
साभार – हिस