इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सिबी और बाजौर में दो हमलों में एक डीएसपी और एक आदिवासी बुजुर्ग की मौत हो गई। डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सिबी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) खालिद जमान मैरी शुक्रवार को सिबी शहर के बाजार क्षेत्र से गुजर रहे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने चानक गोल चक्कर क्षेत्र के पास उनके वाहन पर गोलियां चला दीं।
पुलिस के अनुसार छह गोलियां लगने से खालिद जमान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डीएसपी के सुरक्षा गार्ड की जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर घायल हो गया। हालांकि वह अन्य हमलावरों के साथ भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर उसे निश्तार रोड के पास दबोच लिया। हमले की किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सिबी के एसएसपी इनायतुल्ला बांगुलजई ने कहा, “हम सभी पहलुओं से हमले की जांच कर रहे हैं।”
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
