इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से लगे धमियाल गांव में सोमवार को एक तेल रिफाइनरी की पाइप लाइन फटने से आग लग गई। आग की लपटों ने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों सहित छह आपातकालीन वाहन पहुंचे। सबसे पहले लोगों को घरों से सुरक्षित निकाला गया। दमकल विभाग का कहना है कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। पाइप लाइन में तेल की आपूर्ति बंद करा दी गई है। इलाके में पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी बुलाई गई है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
