इस्लामाबाद। पाकिस्तान में महंगाई की मार से जूझ रही जनता को राहत देते हुए कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 40 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमत में 15 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से कहा गया है कि पेट्रोल की नई कीमत 283.38 रुपये और एचएसडी की 303.18 रुपये होगी। नई दरें रात 16 अक्टूबर की रात 12 बजे से लागू हो गईं। यह 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेंगी। सरकार ने कमोडिटी की अंतरराष्ट्रीय कीमत में बदलाव और विनिमय दर में सुधार के मद्देनजर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में संशोधन किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		