Home / Odisha / मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने संभाला सेवा का मोर्चा, एक लाख से अधिक भक्तों को कराया भोजन

मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर ने संभाला सेवा का मोर्चा, एक लाख से अधिक भक्तों को कराया भोजन

पुरी. पुरी में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर ने भक्तों की जमकर सेवा की. आज रथयात्रा के दिन लगभग एक लाख से अधिक जगन्नाथ भक्तों को यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी. सेवा सुबह 6.00 बजे से सेकर रात्रि 9.00 बजे तक चली. 30 जून की शाम से मारवाड़ी सोसाइटी की तरफ से श्री जगन्नाथ पुरी में बडदाण्ड में शिविर स्थापित किया गया है. शिविर दो दिवसीय निःशुल्क जगन्नाथ भक्त भोजन सेवा अध्यक्ष संजय लाठ के कुशल नेतृत्व में आरंभ हो गई है. भक्तों के भोजन के लिए बेहतरीन प्रबंध किया गया था. भंडारे में प्रसाद पकता गया और लोगों के बीच वितरण होता गया.

सेवा के तहत पहले दिन नाश्ता, भोजन तथा शीतल पानी लगभग 20 हजार जगन्नाथ भक्तों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया. गौरतलब कि लगभग तीन दशकों से सोसाइटी की यह सेवा अनवरत चल रही है. हालांकि कोरोना महामारी के कारण बीते दो साल यहां भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं थी, लेकिन इस साल भक्तों को प्रवेश की अनुमति मिली है. इस कारण यहां सेवा शिविर फिर से लगाया गया है. संजय लाठ ने कहा कि महाप्रभु की नगरी में हम सभी भक्तों की सेवा करते धन्य महसूस करते हैं. उन्होंने शिविर के संचालन में सहयोग के लिए टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया.

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति मुर्मू ने किया प्रकृति संरक्षण के लिए एकजुट प्रयासों का आह्वान

कहा-भगवान श्री जगन्नाथ के दर्शन से मिली आंतरिक शांति : राष्ट्रपति पुरी। चार दिवसीय दौरे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *