Home / Odisha / कीम्स के दक्ष डाक्टरों ने निकाली शरीर के कठिन दर्द माप की नई युक्ति

कीम्स के दक्ष डाक्टरों ने निकाली शरीर के कठिन दर्द माप की नई युक्ति

भुवनेश्वर. हाल ही में भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (कीम्स) के दक्ष डाक्टरों ने मानव शरीर के कठिन दर्द निवारण के माप की नई युक्ति निकाली है. यह नया उपकरण थर्मामीटर की तरह ही शरीर के तापमान की जांच करेगा. यह ओपीएस (आब्जेक्टिव पेन स्कोर) है, जिसका इस्तेमाल आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) आदि में प्रभावकारी ढंग से किया जा सकता है. गौरतलब है कि कीम्स एनास्थेसीयोलाजी विभाग की पीजी रेसिडेंट की शोधार्थी डाक्टर शैलजा सुकन्या के नवाचार का प्रतिफल है, जिसे उन्होंने प्रोफेसर डाक्टर अमित प्रधान तथा डाक्टर अशोक कुमार बडमाली मार्गदर्शन में तैयार किया है. कीम्स के अधीक्षक प्रोफेसर डाक्टर आरसी दास ने इस नई युक्ति की तारीफ की है और यह बताया है कि हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल कांफरेंस आफ इण्डियन सोसायटी फार स्टडी आफ पेन (आईएसएसपीसीओएनः2022) में डाक्टर सैलजा सुकन्या ने पेश किया था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …