भुवनेश्वर. हाल ही में भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (कीम्स) के दक्ष डाक्टरों ने मानव शरीर के कठिन दर्द निवारण के माप की नई युक्ति निकाली है. यह नया उपकरण थर्मामीटर की तरह ही शरीर के तापमान की जांच करेगा. यह ओपीएस (आब्जेक्टिव पेन स्कोर) है, जिसका इस्तेमाल आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) आदि में प्रभावकारी ढंग से किया जा सकता है. गौरतलब है कि कीम्स एनास्थेसीयोलाजी विभाग की पीजी रेसिडेंट की शोधार्थी डाक्टर शैलजा सुकन्या के नवाचार का प्रतिफल है, जिसे उन्होंने प्रोफेसर डाक्टर अमित प्रधान तथा डाक्टर अशोक कुमार बडमाली मार्गदर्शन में तैयार किया है. कीम्स के अधीक्षक प्रोफेसर डाक्टर आरसी दास ने इस नई युक्ति की तारीफ की है और यह बताया है कि हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल कांफरेंस आफ इण्डियन सोसायटी फार स्टडी आफ पेन (आईएसएसपीसीओएनः2022) में डाक्टर सैलजा सुकन्या ने पेश किया था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी.
Check Also
दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार
भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …