शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा की अध्यक्षा ज्योति खंडेलवाल एवं कटक – भुवनेश्वर खंडेलवाल समाज के सचिव विनय खंडेलवाल के पुत्र सिद्धार्थ खंडेलवाल को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में प्रवेश मिला है. सिद्धांत बचपन से ही अपने स्कूल के मेधावी और आज्ञाकारी छात्र के साथ साथ अपने स्कूल कॅरियर में स्कालर छात्र रहे हैं.
सिद्धांत ने दिल्ली पब्लिक स्कूल कलिंगा से मैट्रिक और हायर सेकेंडरी बोर्ड में 90% से अधिक अंक प्राप्त किया. उसके बाद उसने ग्रेजुएशन भुवनेश्वर से किया और साथ ही साथ कैट की तैयारी भी करते रहे. अपने कड़े परिश्रम से अपने माता-पिता का सपना पूरा करने के साथ-साथ अपनी मातृभूमि कटक का नाम भी रौशन किया है.
उच्च शिक्षा के लिए इंडिया की टॉप-5 यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा दी और उसने तीन यूनिवर्सिटी में सफलता प्राप्त की.
उसने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट लखनऊ, आईआईएम इंदौर और आईआईएम कोझीकोड में से लखनऊ को चुना है. इस खुशी के अवसर पर शहर के कई समाजसेवी ने सिद्धांत खंडेलवाल एवं उनके माता-पिता को बधाई दी.