भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वामी विवेकानंद को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने ओजस्वी विचारों से सम्पूर्ण विश्व को भारत की गरिमा, समृद्ध विरासत एवं सनातन संस्कृति से परिचय कराने वाले महान विचारक, युग प्रवर्तक तथा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन.
स्वामी जी के वैचारिक मूल्य, आदर्श, सर्व धर्म समभाव और आपस में सहयोग की शिक्षा वर्तमान समय में और भी प्रासंगिक हैं. आधुनिकता से आध्यतम को जोड़ने के उनके विचार आज भारत ही नहीं समूचे विश्व को मार्ग दिखा रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
