-
दुकानदार अपनी दुकानों में कोविद गाइडलाइन के नियमों का पालन जरूर करें: डीसीपी
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में सप्ताहांत शटडाउन लगातार प्रभावी है. 1 जुलाई से 16 जुलाई तक कटक में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी प्रकार के दुकानें खुलने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी गई. वहीं शनिवार और रविवार को सप्ताहांत शटडाउन लगातार जारी है. ओडिशा में 5 मई से लॉकडाउन एवं शटडाउन चालू किया गया था जो लगातार 30 जून तक जारी रहा. 30 जून को राज्य सरकार ने बी श्रेणी के 10 जिलों में आंशिक लॉकडाउन की पावंदिया जारी रखी है. इसमें कटक जिला भी है. शटडाउन के दौरान सड़कों पर वाहनों का आना-जाना ना के बराबर रहा. वहीं जरूरतमंद लोग अपने कामों के लिए निकल पड़े. प्रशासन के द्वारा शटडाउन के दौरान जांच पड़ताल जारी रही. इधर खुद कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह अपनी टीम के साथ विभिन्न जगहों पर दौरा करते हुए देखे जा रहे हैं एवं लापरवाही बरतने वाले को चेतावनी के साथ साथ चालान भी काटा जा रहा है. डीसीपी प्रतीक सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि दुकानदार अपने दुकानों में कोविद गाइडलाइन के नियमों का पालन जरूर करें.