Home / Odisha / युवा उद्योगपति अजय अग्रवाल निर्विरोध दूसरी बार बने एफटीएस, भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष

युवा उद्योगपति अजय अग्रवाल निर्विरोध दूसरी बार बने एफटीएस, भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर

अपनी प्रशंसनीय तथा उल्लेखनीय असाधारण समाज सेवा की बदौलत युवा उद्योगपति तथा निःस्वार्थ समाजसेवी अजय अग्रवाल को पहली जुलाई 2021 से लेकर अगले तीन साल के लिए निर्विरोध दूसरी बार एफटीएस, भुवनेश्वर चैप्टर का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. गौरतलब है कि अजय अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान एफटीएस, भुवनेश्वर चैप्टर ने कोरोना योद्धाओं की सेवा समेत हजारों जरुरतमंदों को पके भोजन, सूखा अनाज और आक्सीजन सेवा आदि मुफ्त उपलब्ध कराया. अजय अग्रवाल जब रोटरी इण्टरनेशल क्लब डिस्ट्रिक्टः3262 के रोटरी गवर्नर थे, उस वक्त समाजसेवा के बड़े-बड़े सेवा प्रकल्पों को अमलीजामा पहनाया गया, जिसे आनेवाले अनेक वर्षों तक याद रखा जाएगा. राष्ट्रीय स्तर के अनेक कवि सम्मेलन आयोजित कराये गये. ओडिशा में एकल विद्यालयों की संख्या में अभिवृद्धि हुई. एफटीएस के सहयोगियों की संख्या बढ़ी. अजय अग्रवाल ने बताया कि उनको समाजसेवा का संस्कार बाल्यकाल से ही प्राप्त है. उनके स्वर्गीय पिताजी रामदास अग्रवाल, उनके ससुर डा किशनलाल भरतिया, उनके बड़े भाई अशोक अग्रवाल, उनके भाई अरुण अग्रवाल और स्वयं उनकी पत्नी ऋतु अग्रवाल आदि सभी निःस्वार्थ समाजसेवी हैं. अपनी सेवा की भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए अग्रवाल ने बताया कि जबतक भुवनेश्वर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप है एफटीएस, भुवनेश्वर चैप्टर पूरे तन, धन और मन से जनता की सेवा करते रहेगा.

Share this news

About desk

Check Also

प्रेम की अद्वितीय मिसाल: सिलिकॉन प्रतिमा से पत्नी की उपस्थिति जीवंत की

कोविड ने छीनी थी पत्नी व्यवसायी ने घर में स्थापित की जीवित लगने वाली मूर्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *