-
स्वास्थ सचिव ने जिलाधिकारी व जिला चिकित्सा अधिकारियों को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप्त महापात्र ने शनिवार को महत्वपूर्ण जानकारी दी. स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण के बाद ही गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा.
महापात्र ने इस संबंध में समस्त जिलों के जिलाधिकारी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में कहा है कि केन्द्र सरकार की ओर से इस संबंध में ओरिएंटेशन कार्यक्रम होने वाला है. इसके बाद जिला स्तर पर स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसलिए प्रशिक्षण से पूर्व गर्भवती महिलाओं को टीका नहीं देने के लिए पत्र में उल्लेख किया गया है.