-
कहा- जनता की पैसे से मिलता है आपको वेतन
-
वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने सेवा के लिए दिलाई शपथ
भुवनेश्वर. प्रशासनिक अधिकारी परिवर्तन की धारा के वाहक हैं. राज्य की जनता के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए वे निष्ठा के साथ कार्य करें. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिलाधिकारियों के सम्मेलन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह बात कही. शुक्रवार को लोकसेवा भवन स्थित कनवेंशन सेंटर में इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि राज्य के साढ़े चार करोड़ लोग उनके परिवार हैं. उनके सुख-दुःख को समझना, उनका विकास करना उनकी उत्तरदायित्व है. इसे लेकर जितने भी कार्यक्रम व योजनाएं चलायी जा रही हैं, उस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के बच्चे गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करें, यह हम चाहते हैं. हमारे भाई-बहनों को अच्छी नौकरी मिले, परिवार के वरिष्ठ लोगों को अच्छी स्वास्थ्य की सुविधा हासिल हो यह हम चाहते हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि जनता लोकतंत्र की आत्मा है. लोकतंत्र में प्रत्येक संस्था लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती है. लोगों के पैसे से लोगों की सेवा तथा सशक्तिकरण के लिए काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि थाना, अस्पताल, सरकारी कार्यालय आदि के वास्तविक मालिक आम जनता है. वे ही इसके मालिक हैं. इस कारण कार्यालयों में आने वाले व्यक्तियों के साथ उत्तम व्यवहार प्रदर्शन करना चाहिए. साथ ही सेवा मनोवृत्ति लेकर लोगों के सेवा व उनकी समस्या का समाधान करने की दिशा में सभी को कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोग ही सही रुप से मालिक हैं तथा सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले लोग लोगों के पैसे से ही वेतन प्राप्त कर रहे है. इस सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री निरंजन पुजारी, विक्रम केशरी आरुख, राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने भी संबोधित किया. उन्होंने लोगों को उचित सेवा प्रदान करने के लिए अधिकारियों से कहा. विकास आयुक्त सुऱेश महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया. उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न विभागों के सचिव, जिलाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.