भुवनेश्वर. शुक्रवार की सुबह राज्य के अनेक हिस्सों में घने कोहरा छाया है. मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह भी कुछ जिलों में समान स्थिति रहने का अनुमान लगाया है. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसान, शनिवार तक घने कोहरे को लेकर पीली चेतावनी जारी किया गया है. सुंदरगढ़, केन्दुझर, मयूरभंज, अनुगूल, ढेंकानाल, कलाहांडी व कोरापुट जिले के लिए सतर्क सूचना जारी की गई है. इसके अलावा पुरी, जगतसिंहपुर, खुर्दा, बालेश्वर व भद्रक जिले में भी घना कोहरा रहने का अनुमान लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह राज्य का सबसे कम तापमान अनुगूल में रिकार्ड किया गया. इसी तरह फुलबाणी व सोनपुर में तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकार्ड किया गया. शुक्रवार को खुर्दा, भद्रक, पुरी, पारादीप, जगतसिंहपुर, टिटिलागढ़, सुंदरगढ़, फुलबाणी, मालकानगिरि, कटक व अनुगूल जिले के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा देखा गया था. इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
संभलकर चलाएं वाहन
अगर आपको सुबह-सुबह वाहन चलाना है, तो संभलकर वाहन चलाएं. राज्य के अधिकांश हिस्सा कोहरे के आगोश में हैं। दृश्यता काफी कम है। इसलिए वाहन को उतनी ही गति से चलाएं, जिसपर आप नियंत्रण रख सकें, अन्यथा हादसे की संभावना प्रवल होती है.