-
75 दिनों में दो हजार से ज्यादा रक्तदान करवाया
गोविंद राठी, बालेश्वर
बीजू छात्र जनता दल की तरफ से कोरोना की पहली लहर के दौरान जिला छात्र अध्यक्ष सीमन दास महापात्र के नेतृत्व में 20 से ज्यादा रक्तदान शिविर का आयोजन कर 1500 से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया था. इस साल सिर्फ 75 दिनों में 30 से ज्यादा कैंप के जरिए 2,000 से अधिक रक्त संग्रह किया गया है. सिर्फ रक्तदान शिविर नहीं, पूरे ओडिशा में किसी भी व्यक्ति को कहीं पर भी खून की जरूरत होने पर उनके नेतृत्व में उक्त मरीज की सेवा की गई है. कोरोना महामारी के दौरान राज्य के जहां सभी रक्त भंडार केंद्र में खून का अभाव देखने को मिला है एवं लोग अस्पताल जाने के लिए भी डर रहे हैं, इस दौरान बीजू छात्र जनता दल के कार्यकर्ता ने कमर कसी की खून की कमी से किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए एवं राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के एक-एक शब्द का पालन कर जिले के विभिन्ना ब्लॉक एवं पंचायत में निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते आ रहे हैं. राज्य बीजद के संगठन सचिव प्रणव कुमार दास, जिला अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद रविंद्र कुमार जेना, राज्य छात्र अध्यक्ष देवी रंजन त्रिपाठी के निर्देश पर ओडिशा मो परिवार के संयोजक साहीरुल हक्क, जिला के सभी विधायक एवं छात्र जनता के कार्यकर्ता एवं रक्त भंडार के सभी कर्मकर्ता की सहायता से निरंतर रक्त दान शिविर का आयोजन कर युवकों को महामारी से न डर कर इस तरह के नेक कार्य मैं सहायता करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.