-
टेंडर प्रक्रिया रद्द हो
भुवनेश्वर. मालकानगिरि के जिलाधिकारी वाई विजय के खिलाफ लघु खनिज संबंधी टेंडर प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगने के बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया है. लेकिन कांग्रेस ने उनके स्थानांतरण को अपर्याप्त बताया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा नवरंगपुर के पूर्व सांसद प्रदीप माझी ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केवल जिलाधिकारी को हटाने मात्र से काम नहीं चलने वाला है. उनके कृत्य के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टेंडर प्रक्रिया को भी रद्द किया जाए.
उल्लेखनीय है कि माझी ने जिलाधिकारी पर टेंडर प्रक्रिया में धांधली करने के साथ साथ एक व्यक्ति के प्रति लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी सरकारी वाहन को छोड़कर किसी व्यक्ति द्वारा दिये गये वाहन का इस्तमाल कर रहे हैं.
इस आरोप के बाद राज्य सरकार ने जिलाधिकारी विजय का स्थानांतरण कर प्राणी विभाग के निदेशक के रुप में नियुक्ति दी है तथा उनके स्थान पर विशाल सिंह को नये जिलाधिकारी के रुप में नियुक्त किया है.