भुवनेश्वर. राज्य के स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने सोमवार को उन अटकलों का खंडन किया कि ओडिशा के विभिन्न कॉलेजों में प्लस टू सीटों की कमी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न कॉलेजों में 6,03,113 सीटें उपलब्ध हैं. पिछले वर्षों की तरह यदि आवश्यक होगी तो सीटों की संख्या में वृद्धि की जाएगी.
सीबीएसई और आईसीएसई के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं. मंत्री ने कहा कि परिणाम घोषित होने और छात्रों के विभिन्न कॉलेजों में प्रवेश लेने के बाद परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा.
दास ने आगे कहा कि सरकार ने जहां अगस्त के दूसरे सप्ताह तक प्लस टू के परिणाम घोषित करने का फैसला किया था, वहीं 31 जुलाई तक इसकी घोषणा करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की कोशिश कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

